LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

एयरटर्मिनल विस्तार के लिये मिली आलू अनुसंधान की जमीन देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री, एयरपोर्ट विस्तार की योजना से व्यापार बढ़ेगा

ग्वालियर. विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार और आलू अनुसंधान केन्द्र की जमीन के मिलने के बाद विकास के सभी द्वार खुल जायेंगे। यह विस्तार की पहल ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह एक संयुक्त प्रयास का परिणाम है। क्योंकि केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर ग्वालियर के हैं और दोनों के प्रयास के बाद यह प्रयास कामयाब हो पाये है। यह बात रविवार को दोपहर जिले के प्रभारी और जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिये प्रस्तावित जमीन को देखने के बाद कहीं है। प्रभारी मंत्री सिलावट रविवार की दोपहर ग्वालियर प्रवास पर आये हैं। सबसे पहले वह एयरपोर्ट विस्तार के कार्यक्रम की समीक्षा करने पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा व अन्य जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
आलू अनुसंधान की जमीन देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री
ग्वालियर प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एयरपोर्ट पर विमान से उतरने केबाद सीधे एयरपोर्ट विस्तार के लिये प्रस्तावित आलु अनुसंधान केन्द्र की 110 एकड़ जमीन का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने उनको पूरी जमीन दिखाई है। जमीन देखकर प्रभारी मंत्री काफी खुश दिखाई दिये। निरीक्षण के बीच उन्होंने अधिकारियों के दिखायें और समझाये सभी प्रोजेक्ट और नक्शों की फाइल को सबसे पहले ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर को दिखाया । हर बार उनकी सहमति जरूर ली और इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात कहीं। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा है कि एयरपोर्ट विस्तार की योजना से ग्वालियर का चहुंमुखी विकास से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। ग्वालियर देश के कई बड़े शहरों और सेवाओं से जुड़ेगा। इसमें बिना कोई शक व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे और इससे शहर का विकास होगा।

सड़क का कभी भी कर सकते हैं निरीक्षण
ग्वालियर में पिछली बार जब प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आए थे तो शहर की सड़कों लेकर काफी नाराज हुए थे। हर जगह सड़क खुदी पड़ी थी। जिस पर वह जिले के अफसरों को स्पष्ट रूप से कह गए थे कि 10 दिन के अंदर शहर की सभी सड़कें ठीक हो जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि शहर में पेच रिपेयरिंग का दायित्व नगर निगम का है। रविवार को वह शहर में कहीं भी सड़क का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *