इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 13 लोग गिरफ्तार, विडियो फुटेज के आधार हुई पहचान
इंदौर. टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमिमों की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला करने वाले 7 उपद्रवियों को पुलिस ने गुरूवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया जबकि 6 आरोपित देर रात पकड़े गए। आरोपितों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पकड़े गए आरोपितों की उनके क्षेत्र में ही जमकर पिटाई की गई। 4 आरोपितों पर रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रीवा केंद्रीय जेल भेजा जा रहा है।
15 अन्य को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया
उधर पुलिस ने हमले में शामिल 15 अन्य को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। वहीं छत्रीपुरा और टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। एएसपी राजेश व्यास के अनुसार कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों के दल पर बुधवार की दोपहर भीड़ ने हमला कर दिया था उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा और पथराव किया था। पुलिस ने एक महिला डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध केस दर्ज किया और गिरफ्तारी की रूपरेखा बनाई। देर रात वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान कर ली गई।

