ग्वालियर में जमातियों को तलाशने खुफिया एजेंसियां मस्जिदों में रख रही कड़ी नजर
ग्वालियर. अवाड़पुरा की आयशा मस्जिद में 11 जमातियों के पकड़ में आने के बाद पिछले दो दिन शहर व देहात की मस्जिदों को सर्च कराया गया है। स्थानीय खुफिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रमुख दागाहों व मस्जिदों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने गुरूवार को अवाड़पुरा में पहुंचकर इस बात की जानकारी जुटाई कि क्वारंटाइन किए गए 11 जमातियों के पकड़ में आने के बाद एक बड़ी चूक सामने आई है कि जमातियों के आने की सूचना संबंधित थाने को नहीं दी जाती है जबकि इन जमातियों में से कई लोग विदेश से टूरिस्ट वीजा पर आते है।
जमाती कई मस्जिदों में जाने के साथ लोगों के घरों पर भी गए थे
23 फरवरी को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ग्वालियर आए थे। ये शहर की कई मस्जिदों में जाने के साथ लोगों के घरों पर भी गए थे। पुलिस तीन दिन से लोगों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि क्वारंटाइन किये गए लोग किन-किन से संपर्क में आए थे। शहर व देहात की मस्जिदों व दरगाहों पर खुफिया विभाग के लोगों को नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों पर नजर रखें कि कोई मस्जिदों में ठहरा हुआ तो नहीं है। अगर कोई रूका है तो वह कहां का निवासी है और कब से यहां रह रहा है इसका पता करें।
अवाड़पुरा में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
जनकगंज थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि क्वारंटाइन हुए जमाती गेंडे वाली सड़क पर बकरा मंडी में स्थित मस्जिद में आए थे इसके बाद तत्काल पुलिस ने इस मस्जिद के कर्ताधर्ताओं से बात की। इन लोगों ने इस बात की तस्दीक की कि 5 महिलाएं आई थी। पूछताछ करने पर पता चला कि यह जमाती 12 लोगों के संपर्क में रहे इनको चिन्हित कर लिया गया है और क्वारंटाइन कराया जा रहा है। अवाड़पुरा में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची यहां साफ-सफाई कराई गई और सैनिटाइज भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कैनिग कर पता लगा रही है कि किसी को कोरोना जैसे लक्ष्ण तो नहीं है।

