LatestNewsराष्ट्रीय

कोरोना वायरस से संक्रमित एक आईएएस अधिकारी समेत भोपाल में 5 पॉजिटिव पाये गये, 4 मरकस लौटे थे

भोपाल. गुरूवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आयी है। इनमें 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 3 म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अधिकारी जे विजयकुमार भी संक्रमित हुए हैं। अब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 8 हो गयी है। वही मप्र में यह आंकड़ा 120 तक पहुंच गया है। गुरूवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यमला हिल्स की अहाता रूस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट (कोविड-19) इंफेक्टड एरिया घोषित कर दिया गया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता हैं।
5 मार्च को आये 23 जमाती
तीन अलग अलग जमात के कुल 23 जमाती पिछली 5 मार्च को भोपाल आये थे। म्यांमार से आई 2 जमात में से 3 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एक भुवनेश्वर का है। 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके साथ साथ अन्य 42 जमातियों के सैम्पल लिये थे। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को आई हैं। 61 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। पॉजिटिव मरीजों में आयबरी कोष्ट निवासी सुलेमान, वर्मा म्यांमार निवासी खिमूव और कोएद के अलावा भुवनेश्वर निवासी शेख महमूद शामिल हैं।
एक आईएएस अधिकारी भी संक्रमित
भोपाल के मप्र हेल्थ कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और मप्र आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी के सीईओ जे विजयकुमार की रूवार को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। हालांकि, इसकी पुष्टि करने के लिये दोबारा जांच कराई जा रही है। कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वह चार पांच दिन पूर्व ही प्रदेश के बाहर की यात्रा करके लौटे थे। वापिस आकर उन्होंने अपना चार्ज भी संभाल लिया था। हालांकि, बुधवार का उन्होंने काम से दूरी बना ली थी। तबियत खराब होने परद की गयी जांच में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद देर रात को वह जेपी अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *