Newsमप्र छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे पर ITBP जवान की मौत सहित 5 जवान घायल, बीमार जवानों को लेकर ग्वालियर एंबूलेस ट्रक से टकराई

घायल जवान अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़े हुए

ग्वालियर. आगरा-मुंबई एनएच पर बुधवार की सुबह एक एम्बूलेंस खड़े ट्रक से जा टकराई तो दुर्घटना में एंबूलेंस में सवार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक जवान की मौत हो गयी है। जबकि मृतक की पत्नी समेत 5 जवान जख्मी हो गये है। घटना घाटीगांव वन चौकी के नजदीक की है। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच के बाद ट्रक को जब्त कर लिया है।
क्या है घटनाक्रम
एमपी के शिवपुरी से बीमार जवानों को एम्बुलेंस में लेकर ITBP (इंडियन-तिब्बत बॉर्डर फोर्स) के कुछ जवान ग्वालियर आ रहे थे। एम्बुलेंस का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। बुधवार सुबह जैसे ही एम्बुलेंस वन चौकी घाटीगांव के सामने पहुंची, तो हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां ITBP जवान राजू बाल्मीक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि मृतक जवान राजू की पत्नी सविता, मनोज पुत्र विनोद कुमार शर्मा, रामकिशोर पुत्र बलराम कुशवाहा, विमल खंगार, दिनेश जाटव घायल हुए हैं। सभी घायलों को जेएएच के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एम्बूलेंस में सवार जवान बीमार थे
एम्बूलेंस में सवार 5 जवान अलग-अलग बीमार की वजह से सभी को आईटीबीपी शिवपुरी से ग्वालियर उपचार के लिये भेजा गया था। हाईवे पर एंबूलेंस चालक की रफ्तार के चलते हुए यह घटना घटित हुई। स्थानीय लोगों ने बताया है कि हाइवे पर कोहरा अधिक था। जिस वजह से तेज रफ्तार आ रही एंबूलेंस के चालक को हाइवे पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और वह ट्रक से टकरा गया। जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने बताया है कि एंबूलेस चालक की झपकी लगने की वजह दुर्घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *