केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे,सीएम ने किया स्वागत
ग्वालियर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार रात ग्वालियर पहुंच गए हैं। शाह के आगमन पर उनका स्वागत किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री रात्रि लगभग 9.30 बजे विशेष विमान द्वारा महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के विमानतल पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। वायुसेना के विमानतल पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, राज्य सरकार के मंत्रिगण कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, नारायण सिंह कुशवाह, चेतन्य काश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर व राकेश शुक्ला व अन्य ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट से सीधे ऊषा किरण पैलेस पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे अपने काफिले के साथ गांधी रोड होते हुए नदीगेट ऊषा किरण पैलेसे पहुंचे। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। गृहमंत्री शाह को होटल तक छोड़ने के लिए खुद सीएम, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे थे।

