रिवॉल्वर लहराती हुई तान्या मित्तल एक बार फिर से सुर्खियों में
ग्वालियर. बिगबॉस और ग्वालियर निवासी तान्या मित्तल एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार हाथ में रिवॉल्वर घुमाते हुए तान्या मित्तल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह चम्बल का जिक्र कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह रिवॉल्वर उनके किसी रिश्तेदार की है। लेकिन तान्या मित्तल ने उसे हाथ में लेकर वीडियो शूट करवाया है।
इससे पहले वह बिगबॉस में रहते हुए दीपावली के वक्त कार्बाइड (पोटाश) गन चलाने पर विवादों में घिरी थी। लेकिन अ बवह हाथ में रिवॉल्वर लेकर उसे घुमाते हुए नजर आ रही है। इस बीच वह इंटरव्यू भी दे रही है। जिसमें वह कह रही है कि यह चम्बल है और यहां यही शान हे।
रिश्तेदार की है रिवॉल्वर
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि तान्या मित्तल के नाम पर कोई भी आर्म्स लायसेंस नहीं है। सोशल मीडिया पर इस तरह पिस्टल के साथ वीडियो डालनेप र उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह रिवॉल्वर तान्या मित्तल के किसी रिश्तेदार की बताई जा रही है जो कि मौके पर मौजूद थे। हालांकि कानून के जानकारों का मानना है कि किसी अन्य की पिस्टल या गन को इस तरह हवा में लहराना और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करना कानूनन अपराध है। उनका कहना है कि पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिये।
प्रतिबंधितत कार्बाइड गन के साथ वायरल हुई थी तान्या
इससे पहले प्रतिबंधित कार्बाइड गन के साथ भी तान्या मित्तल का वीडियो वायरल हुआ था, दीपावली के अवसर पर एमपी में कार्बाइड (पोटाश) गन चलाते हुए उनका वीडियो सामने आया था। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया गया था। क्योंकि दीपावली के समय वह बिग बॉस के घर में थी और इसके बाद पुलिस ने जांच की थी। वीडियो कितना पुराना है और बाद में तान्या की सोशल मीडिया आईडी से यह वीडियो को हटा दिया था।

