BJP सरकार ने शहर की सड़को को गड्डो का समंदर बना दिया सड़के मौत का जाल -कांग्रेस
ग्वालियर – महानगर की जर्जर और जानलेवा सड़कों के कारण आम जनता की जान जोखिम में डालने वाली भाजपा सरकार की घोर लापरवाही के खिलाफ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की उदासीनता का कड़ा विरोध करते हुए जिम्मेदारी का अनूठा परिचय देते हुए स्वयं फावड़े-तसले उठाकर सड़कों के गड्ढों को भरने का काम किया। इस प्रतीकात्मक कार्य के माध्यम से जनता के दर्द को महसूस करते हुए कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हमेशा हर परिस्थिती में खड़ी हैं का स्पष्ट संदेश दिया। कांग्रेस का यह आंदोलन भाजपा सरकार के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मानव श्रृखंला में कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें ऐसी हो गई हैं कि हर कदम पर मौत का साया मंडरा रहा है। भाजपा सरकार ने वादों के पुल तो बनाए, लेकिन सड़कों को गड्ढों का समंदर बना दिया। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग हर कोई इन जर्जर सड़कों का शिकार हो रहा है। इस घोर लापरवाही पर कांग्रेसजन चुप नहीं बैठेंगे। आज हमने फावड़े उठाकर दिखा दिया कि जब सरकार सोई हुई है, लेकिन कांग्रेस हमेशा जनता का साथ है। भाजपा को अपनी कुंम्भकरण की नींद से जागना होगा, तत्काल सड़कों की मरम्मत हो और ग्वालियरवासियों को उसका सुरक्षित यात्रा का हक मिले।
मानव श्रृंखला आंदोलन में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, अजय मेवाफरोश, रामविलास सिंह, रमेशप्रसाद झा, हरेन्द कुमार सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मलित थे।

