Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर और मुरैना की सीमा पर चीते का हैं मूवमेंट, गांवों को किया अलर्ट

ग्वालियर. वनक्षेत्र लखनपुरा-तिलावली से अभी एक चीता मुरैना के जंगलों में घूम रहा है। सर्दी बढ़ने और रात में घना कोहरा छाने की वजह से वन विभाग के कर्मचारियों को चीते की निगरानी में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से बिजिबिलटी कम होने से चीते की हरकतों पर नजर रखना चुनौतीभरा हो गया है। इसे देखते हुए कूनो और वन विभाग की टीम ने सतर्कता बढ़ा दी ह ै। आसपास के गांवों के लोगों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गयी है। विभाग की टीम लगातार जंगल में गश्त कर रही है।
अक्सर देखा जाता है कि चीता अपने शिकार के लिए सुबह जल्दी निकलता है। चार दिन पहले शनिवार को इस क्षेत्र में चीते ने एक बकरी का शिकार किया था। इसके बाद रविवार शाम तक चीता इधर-उधर घूमता और आराम करता देखा गया। अब उसकी मूवमेंट ग्वालियर-मुरैना सीमा के जंगलों में देखी जा रही है और टीम लगातार उसका पीछा करते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। कूनो की टीम इस समय ट्रैकर डिवाइस के जरिए से चीते पर नजर रख रही है। हर तीन से चार घंटे में चीते की तस्वीरें लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही हैं। यदि चीता अपनी निर्धारित सीमा से बाहर जाता है, तो तुरंत कूनो के अधिकारियों को सूचित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *