उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी
ग्वालियर – राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आमजनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 अंतर्गत घाटीगांव के 2 सहरिया हितग्राही गिरजा एवं काजल को गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। साथ ही 70 पात्र हितग्राहियों को गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित कराए जा रहे हैं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित (हनुमान मंदिर के समीप) आमजनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि ठगी, कम नाप-तौप आदि का शिकार होने पर वह कहां पर शिकायत कर सकते हैं। आमजनों को बताया गया कि संदेह होने पर मिलावट आदि की शिकायत किस प्रकार की जा सकती है।
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने आमजनों को बताया कि कम नाप-तौल खाद्य पदार्थों में मिलावट होने पर जब शिकायत मिलती है तो विभाग किस प्रकार कार्रवाई करता है। साथ ही पैकेजिंग पर उपलब्ध जानकारी एवं चलित वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थ में मिलावट संबंधी जांच के बारे में आमजनों को बताया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य रेवती रमन मिश्रा एवं अधीक्षक जिला उपभोक्ता फोरम आशीश त्रिवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथिगण सुनील श्रीवास्तव कार्य समिति सदस्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं एडवोकेट विवेक शर्मा, जिला सचिव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, खाद्य सुरक्षा विभाग से सतीश धाकड, नाप-तौल विभाग से बीएस सिंघानिया, खाद्य आपूर्ति विभाग से अरविन्द भदौरिया प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

