Newsमप्र छत्तीसगढ़

MP के राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को मिला IPS कैडर, विक्रांत, आशीष, राजेश और सुरेन्द्र बने आईपीएस

आशीष खरे और राजेश रघुवंशी 1998 बैच के अधिकारी हैं।भोपाल. राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर मिला है। यह सभी अधिकारी 2024 की डीपीसी में पदोन्नत किये गये हैं। भारतीय पुलिस सेवा केलिये चयनित हुए हैं। इस आदेश में विक्रांत मुरब, सुरेन्द्रकुमार जैन, आशीष खरे और राजेश रघुबंशी को आईपीएस अवॉर्ड दिया गया है। केन्द्र सरकार के गृहमंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि एमपी के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी विक्रांत मुरब, सुरेन्द्र जैन, आशीष खरे और राजेश रघुवंशी को आईपीएस अवार्ड किया जा रहा है। यह 4 अधिकारी एक साल के लिये परिवीक्षा अवधि में रहेंगे।
डीपीसी बैठक के एक महीने बाद नोटिफिकेशन जारी
राज्य पुलिस सेवा के 1997 और 1988 बैच के इन अधिकारियों को आईपीएस पद पर प्रमोट करने के लिये 21 नवम्बर को डीपीसी की बैठक हुई थी विक्रांत मुरब राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अधिकारी है। जबकि सुरेन्द्र जैन, राजेश रघुवंशी और आशीख खरे 1988 बैच के अधिकारी है। डीपीसवी बैठक के एक महीने के बाद आज इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। डीपीसी के लिए 15 नामों पर विचार किया गया था। इनमें निमिषा पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा, मलय जैन, अमित सक्सेना, मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर, सव्यसाची सर्राफ, समर वर्मा और सत्येंद्र सिंह तोमर के नाम शामिल हैं।
इससे पहले भी 12 सितंबर को इन पदों के लिए डीपीसी की बैठक हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने में देरी और प्रशासनिक कारणों से उसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 21 नवंबर को समिति की फिर से बैठक बुलाकर अंतिम निर्णय लिया गया। वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर सीताराम ससत्या और अमृत मीणा का नाम था। अमृत मीणा के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति के बाद प्रमोशन अटका हुआ है, वहीं ससत्या विभागीय जांच के चलते प्रमोशन से वंचित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *