ग्वालियर मेले में देर रात तक दुकानें तैयार होती रहीं,आज उद्घाटन
ग्वालियर. मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मेला परिसर में टेंट, पंडाल, बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं। हालांकि दुकानों और स्टॉल की साज-सज्जा में अभी 4 से 5 दिन का समय और लगने की संभावना है। गुरुवार को मेले का उद्घाटन होना है। ऐसे में देर रात तक मेले में दुकानें तैयार होती रहीं। मेले के अलग-अलग सेक्टर में लगभग 600 दुकान और शोरूम को बनाने का काम चल रहा है। सैलानियों के बीच सबसे अधिक प्रिय झूला सेक्टर अभी शुरू नहीं हो सका है।
वाहन कंपनियों ने मेले के लिए छूट की तैयरी की
मेला प्रशासन के अनुसार इस बार व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, घरेलू सामान, रेडीमेड कपड़े, हस्तशिल्प और खानपान से जुड़े सैकड़ों स्टॉल लगाए जाएंगे। ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है। वाहन कंपनियों ने मेले के लिए विशेष ऑफर और आकर्षक छूट की तैयारी कर रखी है। परिवहन विभाग व ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि जैसे ही वाहनों पर रोड टैक्स में छूट की आधिकारिक घोषणा होगी, उसके अगले ही दिन से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

