Newsमप्र छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को होगी ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’

लगभग 2 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का होगा सामूहिक भूमि पूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर – ऐतिहासिक नगरी में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ का भव्य आयोजन होगा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रही यह समिट में लाड़ले सपूत अटल जी के विकासवादी विचारों को समर्पित है और यह समिट प्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों, निवेश विश्वास और रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल को सशक्त रूप में प्रस्तुत करेगी। इस दौरान लगभग 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का सामूहिक भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी होगा। ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ 25 दिसम्बर का आगाज प्रात: 11.30 बजे विशिष्ट अतिथि एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन के साथ होगा। समिट में प्रतिभागियों का आगमन प्रात: 9 बजे से शुरू हो जायेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन के बाद समिट की शुरूआत होगी। आरंभ में अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्य मंच पर पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोजगार सृजन को केंद्र में रखते हुए, उच्च रोजगार सृजन करने वाले उद्योगों के उद्यमियों का सम्मान भी समिट में किया जाएगा। इसी क्रम में उद्योगपतियों के उदबोधन तथा नवीन रोजगार प्राप्त युवाओं से सीधा संवाद भी होगा। इस संवाद से निवेश-रोजगार के धरातलीय प्रभाव सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *