संसद परिसर में पालतू कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी
नई दिल्ली. संसद के शीतलाकलीन सत्र के प्रथम दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंची। जिसमें एक नया विवाद खड़ा हो गया।इस पर भाजपा ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
जब इसे लेकर रेणुका चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा हैकि इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अन्दर आ गया तो क्या तकलीफ है। इतना छोटा सा तो यह है। यह काटने वाला नहीं है। काटने वाले तो और हैं पार्लियामंट के अन्दर। इस मामले पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पाल ने कहाहै कि अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकारी मिलता है तो उसका दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिये।

