मुख्य द्वार को बेरिकेड्स लगाकर बंद किये तो यात्री हुए परेशान, बेखबर है रेलवे के अधिकारी
ग्वालियर -रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर रविवार को बिना किसी पूर्व घोषणा के अचानक बैरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया। यह वही रास्ता है जो बुकिंग ऑफिस से प्लेटफार्म की ओर जाने वाले यात्रियों का प्रमुख मार्ग माना जाता है। मार्ग अवरुद्ध होते ही स्टेशन परिसर में अव्यवस्था फैल गई। लेकिन न तो यात्रियों को इसकी सूचना पहले दी गई और न ही मौके पर उन्हें सही दिशा बताने वाला कोई अधिकारी दिखाई दिया। स्कूटलैंड यार्डिया में एक ट्रेन खड़ी कर स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। रास्ता ब्लॉक करने से पहले इसकी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई, जिसके चलते पूरा रास्ता रुक गया। यात्रियों के सामने मुश्किल तब और बढ़ गई जब प्रवेश क्षेत्र में किसी तरह का वैकल्पिक मार्ग दिखाने वाला बोर्ड भी नहीं था। यात्रियों ने बताया कि प्रमुख मार्ग अचानक बंद होने से उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में सामान्य से दोगुना समय लगा।
उधर, ऑटो और टैक्सी चालक भी बैरिकेड्स के कारण स्टेशन क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके और बाहर ही खड़े रहने को मजबूर रहे। देर रात तक यह स्थिति जस की तस बनी रही। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि किसी कारण से मार्ग बंद करना आवश्यक था तो इसकी सूचना कम से कम जारी की जानी चाहिए थी।
यह है शिकायतें
बिना सूचना बैरिकेड्स लगाकर मार्ग बंद
वैकल्पिक रास्ते का संकेत नहीं
अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं, आरपीएफ भी गायब
ऑटो–टैक्सी का प्रवेश रोका, यात्रियों को पैदल चलना पड़ा
बच्चों–बुज़ुर्गों को भारी परेशानी

