Newsमप्र छत्तीसगढ़

हार्वेस्टर मशीन में एसएमएस टूल नहीं लगाने पर 2 हार्वेस्टर मशीन जब्त, किसानों ने विरोध में सड़क पर जाम लगाया

ग्वालियर. भितरवार में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये प्रशासन ने सख्त कार्यवाही को अंजाम दियाहै। तहसीलदार ने बुधवार को 2 हार्वेस्टर मशीनों को जब्त कर लिया है। क्योंकि वह एसएमएस टूल मशीन का उपयोग नहीं कर रहे थे। यह कार्यवाही ग्राम धाकड़ खिरिया में एक हार्वेस्टर मशीन को रोकने के बीच हुई और बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। तहसीलदार ने किसानों के विरोध के बावजूद मशीनों को करहिया थाने में रखवाया। वहीं, एक अन्य हार्वेस्टर मशीन को भितरवार थाने में जब्त कर रखा गया है। करहिया क्षेत्र में तहसीलदार की इस कार्यवाही से नाराज किसानों ने एक करीब 1 घंटे तक सड़क को जाम रखा है। जिससे आवागमन बाधित हुआ और बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया।
हार्वेस्टर में नहीं लगा था एसएमएस टूल मशीन
एसएमएस टूल मशीन हार्वेस्टर के साथ लगाई जाती है। जिससे फसल काटने के साथ-साथ पराली भी पूरी तरह से कट जाती है। इससे पराली जमीन की समस्या से निजात मिल सकती है। हालांकि हार्वेस्टर मशीन संचालक मशीन पर अत्याधिक लोड़ पड़ने की वजह से इस टूल का उपयोग नहीं करते हैं। इसके परिणामस्वरूप खेतों में पराली लगी रह जाती है। जिसे किसान बाद में जलाकर नष्ट करते हैं। इस संबंध में तहसीलदार धीरजसिंह परिहार ने बताया कि 2 हार्वेस्टर मशीनें जब्त की गयी है। जो एसएमएस टूल का इस्तेमाल नहीें कर रही थी। एक मशीन करहिलया थाने में और दूसरी भितरवार थाने में रखवाई गयी है। दोनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *