एलिवेटेड रोड बनाने के लिये हटेगी हाट बाजार की दुकाने, र्स्व्ण रेखा नदी की दीवार हटाने का काम शुरू
ग्वालियर- स्वर्ण रेखा नदी पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के लिए सोमवार (कॉर्मल कान्वेंट स्कूल स्थित चर्च के सामने) में नदी किनारे बनी दुकानें हटाई जाएंगी। बसेस व कूलर, टंकी आदि की दो दुकानें हटाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। वहीं एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का काम कर रही कंपनी ने हाट बाजार क्षेत्र में मशीनों के लिए नदी क्षेत्र में मशीनों के लिए जगह (बेड) बनाना शुरू कर दी है।
मिट्टी व दूसरे मटेरियल के इन बेड पर ही मशीनें काम कर सकेंगी और इसके लिए दुकानों के पीछे की दीवार को तोड़ना भी शुरू कर दिया गया है। भैंस मंडी से हाट बाजार, फालका बाजार तक का नदी क्षेत्र में काफी ज्यादा आ रहा है। इसी कारण एलिवेटेड रोड के डिजाइन में कुछ पिलर सड़क पर लाकर पड़े हैं।
गिरवाई से समाधि तक 300 मकान-दुकान व दूसरे निर्माण टूटेंगे
दूसरे चरण में एलिवेटेड रोड को गिरवाई पुलिस चौकी के पास से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, फूलबाग तक बनाया जा रहा है। 7.48 किलोमीटर लंबाई वाले इस एलिवेटेड रोड के लिए पूरे रूट क्षेत्र में 300 से अधिक मकान, दुकान व दूसरे निर्माणों को तोड़ा जाएगा। सबसे ज्यादा अतिक्रमण हजीरा, जीवाजीगंज, छप्परवाला पुल क्षेत्र में है। वहीं दूसरे चरण में कार्य करने के लिए 708 बिजली पोल, करीब 30 किलोमीटर लंबी एचटी शिफ्ट करनी होगी।

