हीराकुण्छ एक्सप्रेस में 3 आतंकियों की खबर थी, ट्रेन 35 मिनट तक खड़ी रही दतिया में , 4 लोगों को हिरासत में लिया
दतिया. हीराकुंड एक्सप्रेस के दतिया पहुंचते ही उस वक्त हडकम्प मच गया जब उसमें आतंकवादी होने की खबर मिली। खबर मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस दल बल के समेत स्टेशन पहुंच गयी। जहां ट्रेन में सवार उत्पाती 3 युवकों को पुलिस ने पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ पूछताछ के लिये ले गयी। इस पूरी जद़ोजहद में ट्रेन दतिया स्टेशन पर लगभग 35 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद 2.35 बजे झांसी के लिये रवाना हुई।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दिल्ली से झांसी की ओर आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस में कुछ युवकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पूरी बोगी में हंगामा मचता देख उसमें सफर कर रहे एक बाबा ने कंट्रोल रुम को ट्रेन में आतंकवादी होने की खबर दे डाली।
कंट्रोल रुम को जब यह खबर मिली तो तत्काल दतिया में ट्रेन को रोक लिया गया। जहां कोतवाली पुलिस टीम को वह व्यक्ति मिल गया जिसने फोन पर सूचना दी थी। उससे पूछताछ के बाद उसके बताए तीन अन्य युवकों को भी कोच से उतारकर हिरासत में लिया गया। चारों को दतिया थाने ले जाकर जांच की गई। सूचना देने वाला व्यक्ति साधु के वेश में था, जिसने अपना नाम रमेश पासवान बताया। उसके बताए तीन युवक एच बिलाल, फैजान और एक अन्य झांसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से झांसी की ओर आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस में कुछ युवकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पूरी बोगी में हंगामा मचता देख उसमें सफर कर रहे एक बाबा ने कंट्रोल रुम को ट्रेन में आतंकवादी होने की खबर दे डाली।कंट्रोल रुम को जब यह खबर मिली तो तत्काल दतिया में ट्रेन को रोक लिया गया। जहां कोतवाली पुलिस टीम को वह व्यक्ति मिल गया जिसने फोन पर सूचना दी थी। उससे पूछताछ के बाद उसके बताए तीन अन्य युवकों को भी कोच से उतारकर हिरासत में लिया गया। चारों को दतिया थाने ले जाकर जांच की गई। सूचना देने वाला व्यक्ति साधु के वेश में था, जिसने अपना नाम रमेश पासवान बताया। उसके बताए तीन युवक एच बिलाल, फैजान और एक अन्य झांसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनको पकड़ा
1- इशान खान पिता जलील खान 27, साल, निवासी हैवर्ट मार्केट झांसी
2- फैजान मंसुरी पिता याकूब मंसुरी 21, निवासी – झांसी
3- एच विलाल जिलानी पिता मोहम्मद सिद्दकी 28, निवासी झांसी। पुलिस ने इनको पकड़ा था। कुछ ही देर केबाद इन्हें छोड़ दिया गया।

