एफ-16 फायटर प्लेन क्रैश, कुछ सेकेंड पहले सुरक्षित निकला पायलट, जमीन से टकराते ही लगी आग
वॉशिंगटन डीसी. अमेरिका में गुरूवार यूएस एयरफोर्स का एक एफ-16 फायटर प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में कुछ सेकेण्ड पहले पायलट सुरखित बाहर निकल गया है। जिससे उसकी जान जाने से बच गयी। हादसा भारतीय समयानुसार रात लगभग 12.30 बजे दक्षिणी कैलीफोर्निया में ट्रॉना शहर के एक रेगिस्तान में हुआ है। फायटर प्लेन ट्रॉना एयरपोर्ट से लगभग 3 किमी दूर जा गिरा। एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि इस इलाके में अक्सर मिलिट्री विमान उड़ते रहते हैं। सोशल मीडिया आये वीडियो में देखा गया है कि विमान तेजी से नीचे गिर रहा था। पायलट पैराशूट के सहारे बाहर निकल आया। जमीन से टकराते ही विमान में बड़ा विस्फोट हुआ और काला धुआं से आसमान भर गया।+
हादसे से जुड़ीं 2 तस्वीर


एफ-16 कीमत 1.70 हजार करोड़
एयरफोर्स के 2021 के डेटा के अनुसार एक एफ-16 फायटिंग फाल्कन की कीमत करीब 18.8 मिलियन डॉलर लगभग 1.70 हजार करोड़ रूपये है। यह एयरक्राफ्ट थंडरबडर््स स्क्वॉड्रन का था। यह टीम लास बेगास के पास नेलिस एयरफोर्स बेस से काम करती है। अपने एयरशो और खतरनाक स्टंट्स के लिये दुनिया में जानी जाती है। थंडरबडर््स टीम ने बताया है कि ट्रेनिंग मिशन के दौरान पायलट विमान से सफलतापूर्वक बाहर निकल गया। पायलट को मामूली चोटें आयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने बताया है कि घटनास्थल पर सिर्फ पायलट मौजूद था। आग से आसपास के इलाके को कोई खतरा नहीं है।
25 से ज्यादा देश F-16 इस्तेमाल करते हैं
F-16 अमेरिका का मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे 1970 के दशक में जनरल डायनामिक्स ने बनाया था। अब इसे अमेरिकी डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन बनाती है। पाकिस्तान समेत 25 से ज्यादा देश F-16 इस्तेमाल करते हैं। F-16 ने 2 फरवरी 1974 को पहली बार उड़ान भरी थी। इसे 21 जुलाई 1980 को “फाइटिंग फाल्कन” का नाम दिया गया था। साल 1976 से अब तक 4,600 से भी ज्यादा F-16 जेट अलग-अलग देशों के लिए बनाए जा चुके हैं। F-16 की स्पीड 2414 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी रेंज 4220 किलोमीटर तक है। इसमें एडवांस रडार सिस्टम है। साथ ही ये एडवांस हथियार से लैस होता है। ये फाइटर जेट हवा से हवा में मारने में सक्षम है। ये एक मिनट में करीब 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। F-16 चौथी जनरेशन का लड़ाकू विमान है। ये खराब मौसम में भी उड़ान भर सकता है।

