नारकोटिक्स विंग की कार्रवाई 2 किलो 700 ग्राम ठोस एवं 16 किलो लिक्विड एमडी, 70 किलो से अधिक एमडी बनाने के केमीकल सहित आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 करोड़ रूपए
भोपाल- अवैध मादक पदार्थो के कारोबार में लिप्त तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नये-नये हथकंडे पुलिस की नारकोटिक्स विंग की सजगता की वजह से नाकाम साबित हो रहे है। नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच ने 28 नवंबर को ग्राम लसूड़िया, हस्त मुरार थाना रामपुरा, जिला नीमच में खेत पर बने मकान पर दबिश देकर एमडी बनाने के कारखाने का भंडा फोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 2 किलो 700 ग्राम ठोस एवं 16 किलो लिक्विड अवस्था में तथा करीब 70 किलो से अधिक एमडी बनाने के केमीकल तथा अन्य सामग्री भी जप्त की है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स केपी वेंकाटेश्वरराव तथा उप पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स महेश चंद नारकोटिक्स विंग को यह सफलता मिली है।
दबिश देकर तीन आरोपी निरंजन दायमा, निवासी खेड़ी, थाना मनासा , अर्जुन गरासिया तथा रमेश गरासिया, निवासी लसूड़िया, थाना रामपुरा को 3 मोटर साइकिल,3 मोबाइल फोन भी जप्त किए। एमडी, केमीकल, अन्य सामग्री सहिम सहित पुलिस ने लगभग 30 करोड़ रूपये की सामग्री जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

