Newsमप्र छत्तीसगढ़

एसएसपी ने ली जनरल परेड की सलामी और अच्छे टर्न आउट वाले किया पुरस्कृत

ग्वालियर। 28 नवम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जनरल परेड की सलामी ली। परेड में एएसपी श्रीमती विदिता डागर, सुमन गुर्जर, राजपत्रित पुलिस अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि परेड से अनुशासन आता है, इसलिए नियमित रूप से परेड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परेड में निर्धारित यूनिफॉर्म ही धारण करें और अपनी वेशभूषा बेहतर रखें।
एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया और अच्छे टर्न आउट वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से स्कॉट ड्रिल कराई गई। इसके बाद, एसएसपी ने जिले के शासकीय चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया, जिसमें पीए सिस्टम, सायरन, वायरलेस, बलवा ड्रिल सामग्री और मैकेनिकल सामग्री टूल किट आदि को चेक किया गया।
अभ्यास सत्र में सीएसपी नागेंद्र सिंह, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिकरवार, सूबेदार प्रेम राठौर, थाना प्रभारियों सहित परेड में उपस्थित समस्त पुलिस बल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभ्यास सत्र में लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। यह ध्यान सत्र सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी और ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ। इस प्रकार के षिविर ग्वालियर पुलिस द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *