यातायात अवरुद्ध करने वालों पर निगम की कार्रवाई, हाथ ठेले हटाए गए, वाहन जप्त
ग्वालियर, नगर निगम आयुक्त ने मदाखलत अधिकारी द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आज व्यापक कार्यवाही की गई। रॉक्सी पुल से गोरखी स्काउट तक सड़क पर अवैध रूप से खड़े हाथ ठेले और अन्य सामग्री के कारण लगातार बाधित हो रहे यातायात को ध्यान में रखते हुए निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथ ठेलों को हटवाया तथा जप्ती की कार्रवाई की।मार्ग पर स्थित दुकानों के बाहर रखा गया सामान भी अंदर करवाया गया, ताकि सड़क पर आवागमन सुगम हो सके।
नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को जप्त कर चालकों से जुर्माना वसूला गया। नगर निगम द्वारा जप्त किए गए हाथ ठेले, स्टैंड, बोर्ड, काउंटर आदि सामग्री को डीबी स्थित मदाखलत स्टोर भेज दिया गया।कार्रवाई में मदाखलत निरीक्षक एवं दक्षिण विधानसभा का अमला उपस्थित रहा। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यातायात अवरुद्ध करने वालों तथा अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

