LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सिटीसेंटर पॉश इलाकों में 2 स्पा सेंटर पर रेड, ब्लैक पर्ल, SS आयुर्वेदा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की

ग्वालियर. रविवार की शाम पुलिस ने सिटीसेंटर जैसे पॉश इलाकों में 2 स्पा सेंटर पर रेड की है। दोनों स्पा सेंटर से 7 युवतियां और 4 युवक कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं। ब्लैक पर्ल और एसएस आयुर्वेदा मसाज एंड स्पा सेंटर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने ASP विदिता डागर के नेतृत्व में यह छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पा सेंटर में मिली लड़कियों और लड़कों को महिला थाना पहुंचाया है। लड़कियां अन्य शहरों, प्रदेश की बताई जा रही हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पता लगा है कि एक पुरुष और महिला दोनों स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रही थी। जिस पर दोनों स्पा सेंटर के संचालक पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस टीम तैयार कर दोनों स्पा सेंटर पर एक साथ दबिश दी
शहर की ASP  विदिता डागर ने बताया कि पुलिस लगातार स्पा सेंटर व मसाज पार्लर पर चेकिंग कर रही थी। इसी सिलसिले में रविवार शाम को सूचना मिली थी कि सिटीसेंटर कैलाशविहार में चिरायु हॉस्पिटल के पास ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर व एसएस आयुर्वेदा स्पासेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। लगातार यहां अलग-अलग लड़कियां व लड़के देखे जा रहे हैं। जिस पर DSP महिला सेल शिखा सोनी, CSP हिना खान, TI इंदरगंज दीप्ति तोमर, महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम तैयार कर दोनों स्पा सेंटर पर एक साथ दबिश दी गई।
पुलिस की टीम जब सिटी सेंटर जैसे पॉश इलाके में इन स्पा सेंटर के अंदर पहुंची तो यहां का अलग ही नजारा था। यहां ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर में अंदर कमरे में एक युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं। जबकि पास ही के रूम में एक अन्य युवती भी बैठी मिली।
पुलिस ने अपना व्यक्ति कस्टमर बनाकर वहां भेजा
इसी तरह से एसएस आयुर्वेदा में भी लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में बेड पर मिले। पुलिस ने पहले अपना एक व्यक्ति कस्टमर बनाकर वहां भेजा था, जब उससे डील हो गई और यकीन हो गया कि अंदर अनैतिक देह व्यापार गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, उसके बाद पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को महिला थाना पहुंचाया है।
दो हजार से पांच हजार तक की सेवा
पकड़े गए स्पा सेंटर के मैनेजरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की है, जिस पर पता लगा है कि यहां दो हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट की सुविधा दी जा रही थी। लड़की की उम्र जितनी कम होती थी, सर्विस चार्ज उतना ज्यादा होता था।
पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, ग्वालियर, मुरैना की
स्पा सेंटर से पकड़ी गई युवतियों के बारे में पता लगा है कि इनमें ज्यादातर लड़कियां दिल्ली, यूपी और एमपी के टीकमगढ़, मुरैना व ग्वालियर के शहरों से आई हैं। इनको एक एजेंट ने यहां भेजा था। युवतियों को हर दिन के हिसाब से पैसा दिया जाता था। इसमें कई लड़कियां ऐसी भी हैं, जिनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। युवतियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *