Newsमप्र छत्तीसगढ़

शादी समारोह से 30 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग गायब, भाजपा नेता की भतीजी के पर्स से गायब ज्वेलरी, सीसीटीवी में दिखे संदेही

ग्वालियर. ठाठीपुर दर्पण कॉलोनी स्थित आठ दुकान इलाके निवासी 38 वर्षीय जागृतिसिंह भदौरिया पत्नी अरविंद सिंह पेश से स्कूल संचालक है। जागृति की रिश्ते में बीजेपी नेता रामेश्वर भदौरिया की भतीजी लगती है। शनिवार का जागृति की मौसी की बेटी कोमलसिंह चौहान की शादी पिंटो पार्क स्थित राजकिशोरी मैरिज गार्डन एंड बैंकट से की जा रही थी। जिसमें शामिल होने के लिये जागृति सिंह पहुंची थी। जागृति ने अपने सभी ज्वेलरी छोटे पर्स में रखकर उसे एक बड़े पर्स में रख लिये थे। उसने सोचा था कि मैरिज गार्डन में तैयार होते वक्त वह यह ज्वेलरी पहन लेगी।
शादी में सारी जिम्मेदारी जागृति पर ही थी। ज्वेलरी से भरा बैग उसके पास में ही था। तैयारी देखने के बाद वह तैयार होने के लिये रूम में जा रही थी कि तभी वहां पर बारात आ गयी। बारात के आने पर वह बारात देखने खड़ी हो गयी। कुछ देर बाद जब उसकी नजर बैग पर गयी तो उसके होश उड़ गये क्योंकि बैग की चेन खुली हुई थी। उसमें रखा ज्वेलरी से पर्स का डिब्बा गायत था। डिब्बा गायब देखकर उसने शोर मचाया तो विवाह समारोह में हडकंप मच गया। तत्काल ही पुलिस को खबर दी गयी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
संदेही एक युवती और युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखे
पुलिस ने जब मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और शादी के फोटोग्राफर के फोटे चेक किये तो पता चला कि जिस वक्त जागृति के बैग से ज्वेलरी गायब हुए थे। उसके पास एक पीले रंग का शूट पहनकर एक युवती खड़ी थी। कुछ देर बाद ही गार्डन से बाहर जाते हुए दिखाई दी। इस समय वह हड़बड़ाती नजर आई। इसके साथ ही एक 12-13 साल का एक बालक भी दिखाई दिया। जिस पर पुलिस को संदेह है, पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेहियों को तलाशना शुरू कर दिया है।
मैरिज गार्डन में पहला कार्यक्रम था
चोरी की घटना गोला मंदिर पिंटो पार्क जड़ेरुआ रोड पर स्थित राजकिशोरी मैरिज गार्डन एंड बैंकट में हुई। यह नया मैरिज गार्डन खुला है और शनिवार को यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें यह चोरी की घटना हुई है। वहां लगे CCTV कैमरों से पुलिस को संदेहियों के फुटेज मिले हैं।
यह गहने हुए चोरी
फरियादी जागृति ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में एक गले का बड़ा सोने का हार, एक छोटा सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक गले की सोने की चेन, जिसमें लोकेट डला था, 6 सोने की हाथ की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली थी, जिनका वजन करीब 25 तोला के लगभग है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *