Uncategorized

थार जीप से युवकों का स्टंट, थार की छत पर बैठे वीडियो में कैद, तलाश में जुटी है पुलिस

ग्वालियर. रविवार को सोशल मीडिया पर हाइवे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थार जीप में सवार कुछ युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में काले रंग की थार की छत पर एक युवक बैठा दिख रहा है। जबकि उसके 3 साथी कार के दरवाजे पर एक हाथ छोड़़कर लटके हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा थार के पीछे चल रही स्कॉर्पियों की छत पर भी एक युवक गले में माला डाले हुए बैठा नजर आ रहा है।
वीडियो से पहचान कर रही है पुलिस
वीडियो में थार जीप ड्राइवर की सीट पर बैठा युवक भी स्टेयरिंग छोड़कर जीप चलाते हुए दिखाई दे रहा है और इसके बाद सीाी युवक शोर मचाते हुए हाईवे पर तेज रफ्तार से थार को दौड़ाते हुए निकल गये। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया है। मामले को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस ने बताया है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान और जानकारी एकत्र की जा रही है।
क्या है घटनाक्रम
वीडियो झांसी रोड बाईपास स्थित VISM कॉलेज के गेट के सामने यह वीडियो बनाया गया, जिसमें एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ थार जीप पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक युवक जीप की छत पर बैठा है, जिसने ब्लैक जींस और कॉफी कलर की शर्ट पहन रखी है। वहीं उसके तीन दोस्त ब्लू-ब्लैक जींस और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं, जो हाईवे पर चलती जीप के गेट और छत से लटके हुए हैं। इनके पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो पर भी एक युवक गले में मालाएं डाले उसकी छत पर बैठा दिखाई देता है।सबसे खतरनाक बात यह है कि वायरल वीडियो में बिना ड्राइवर के जीप खुद सड़क पर चलती दिख रही है और युवक उसी दौरान रील्स बनाने में लगे हुए हैं।
एक पहले का है वीडियो
17 सेकेण्ड के इस वायरल वीडियो को लेकर अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें दिखाई देने वाले युवकों पर कार्यवाही करने की तैयारी में है। स्टंट करने वाले युवकों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। यह वीडियो रविवार की सुबह वायरल हुआ है। जबकि घटना एक दिन पुरानी बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *