SIR -शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 4 BLO का कलेक्टर ने किया सम्मान

ग्वालियर -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्य 2025 के तहत सम्पूर्ण जिले में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर तक मतदाताओं को प्रपत्र पहुँचाने और उसे भरकर प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है। जिन बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समय रहते अपना सम्पूर्ण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया है उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये उनकी प्रशंसा भी की है।
कलेक्टर ने शनिवार 22 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले चार बीएलओ को सम्मानित किया। जिन बीएएलओ को सम्मानित किया गया उनमें भितरवार क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-1 के नवाब सिंह धाकड़ जिन्होंने ग्राम समेड़ी के कुल 637 मतदाता, मतदान केन्द्र क्र.-2 की रानी पाठक जिन्होंने ग्राम बसोटा के कुल 112 मतदाता एवं मतदान केन्द्र क्र.-190 के श्री दिनेश रावत ने मूसाहारी के कुल 518 मतदाताओं के प्रपत्र भरवाकर उनके डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसके साथ ही बीएलओ शासकीय माध्यमिक विद्यालय लाल टिपारा राजवीर सिंह जादौन ने मतदान केन्द्र क्र.-125 में भी शतप्रतिशत मतदाताओं के प्रपत्र भरवाकर डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया है। इन चारों बीएलओ को कलेक्टर ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की। कलेक्टर के निर्देश पर ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को पर्यटन विभाग के होटल तानसेन में सपरिवार भोजन का कूपन भी प्रदान किया जा रहा है।

