VISM में ’’राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह’’ का हुआ आयोजित समापन समारोह
ग्वालियर .VISM में ’’राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह’’ का हुआ आयोजित समापन समारोह ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूट्यूकल साइंसेज एंड रिसर्च, में 16 से 22 नवम्बर तक ’’राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह’’ का आयोजन किया गया। इस फार्मेसी सप्ताह में फार्मा क्वीज़, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता, एक्सपर्ट टॉक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फार्मेसी सप्ताह का समापन समारोह 22 नवम्बर को परिसर के गुरूबख्श सिंह सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। समापन समारोह में विशेषज्ञों ने फार्मासिस्टों की भूमिका, स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान और दवा सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष बना दिया। आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में नंदनी परिहार बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहीं, भाषण प्रतियोगिता में नेन्सी शर्मा बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहीं, पोस्टर मेकिंग प्रेजेन्टेशन में राजेश राठौर एवं रिचा तोमर बीफार्मा पाचवे सेमेस्टर प्रथम स्थान पर एवं फार्मा क्वीज में जुगल, रजंना, पुष्पेन्द्र, अब्दुल, ऋषी, की टीम प्रथम स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि फर्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा दल के अभिन्न अंग है, जो यह सुनिश्चिित करते है कि मरीज सुरक्षित और प्रभावी ढग से दवाओं का उपयोग करें। उनको यह भी सुनिश्चिित करना है कि दवाएँ सही मात्रा में और सही तरीके से ली जा रही है, मरीजों को दवाईयों के दुष्प्रभावों और खुराक के बारे में शिक्षित करना। अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, सयुक्त सचिव ऋषभ राठौर, फार्मेसी प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।

