Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

फाइटर प्लेन तेजस क्रैश, पायलट की घटनास्थल पर ही हुई मौत, शहीद पायलट का पार्थिव शरीर रविवार को भारत आयेगा

नई दिल्ली. दुबई एयर शो 2025 के अंतिम दिन एक दुःखद हादसा हुआ है। भारत के स्वदेशी फायटर प्लेन तेजस एक प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है। जांच के आदेश दिये है। यह तेजस का दूसरा बड़ा हादसा है।
घटना के पूर्व का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें भारत के वीर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, यूएई में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल और विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (खाड़ी) असीम महाजन के साथ देखा जा सकता है। दुबई से पहले गुवाहाटी में हुए एयर शो में शानदार प्रदर्शन किया था।
तेजस कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब 2.10 बजे (स्थानीय समय) अल मकतूम इंटरनेशन एयरपोर्ट पर हुआ। तेजस विमान प्रदर्शन के लिये हवा में उड़ रहा था। यह कई बार शो साइट के ऊपर से गुजरा और एक लो रोल (कम ऊंचाई पर घुमाव) कर रहा था तभी अचानक विमान नियं़त्रण खो गया और यह तेजी से जमीन की ओर गिर गया। टकराने पर जोरदार धमाका हुआ है। काला धुआं निकलने लगा। वीडियो फुटेज में दिखा कि विमान ने बैरल रोल (घुमाव) किया। लेकिन फिर संतुलन बिगड़ गया।
अंतिम संस्कार रविवार को
शहीद का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर 2 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद पैतृक दाह-संस्कार स्थल सेलुड़ में पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. ताया जोगिंदर स्याल ने बताया कि खबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे मिली थी.
भारतीय वायुसेना का बयान
भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान IAF के तेजस विमान का हादसा हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई. IAF इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. हादसे के कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है. नमांश स्याल हिमाचल के कांगड़ा के रहने वाले थे. नागरोटा बागवान के वार्ड नंबर-7, पैतलकर पंचायत के रहने वाले 34 साल के नमांश स्याल की शहादत की खबर आते ही गांव में मातम छा गया. रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव की महिलाएं घर पर इकट्ठा होकर रो-रोकर बिलख रही हैं. घर के बाहर शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *