Newsमप्र छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन अटल स्मारक का  सिरोल पहाड़ी पर कार्य तेज़ी से जारी

ग्वालियर। सिरोल पहाड़ी पर बन रहा अटल स्मारक इन दिनों तेजी से निर्माण चरण में है। अटल जी जन्म दिन 25 दिसम्बर तक प्रशासन ने तैयार करने के लिये कहा है मौके पर मौजूद इंजीनियर के अनुसार 60 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है। इसके बाद फिनिंग का काम चलेगा। शहर के प्रमुख आकर्षण के रूप में विकसित किए जा रहे इस स्मारक के लिए प्रतिदिन निर्माण कार्यों की गति बढ़ाई जा रही है। जिम्मेदार विभागों के मुताबिक, स्मारक परिसर में प्रमुख ढांचागत कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं, जबकि सौंदर्यीकरण एवं परिक्रमा पथ का काम जारी है।
अटल स्मारक का उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और ग्वालियर से उनके ऐतिहासिक संबंधों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। स्मारक स्थल पर विस्तृत उद्यान, दर्शक दीर्घा, शिल्प संरचनाएँ और प्रकाश व्यवस्था की विशेष योजनाएँ भी शामिल की गई हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सिरोल पहाड़ी पर स्मारक बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ेंगी और शहर को एक नया पहचान बिंदु मिलेगा। प्रशासन का दावा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर स्मारक का निर्माण कार्य पूरा कर इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *