टायरों से भरे कंटेनर में लगी आग, बिजली के तार से टकराने से भड़की लपटें
मुरैना. जड़ेरूआ इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को स्क्रैच टायर से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लग गयी। आग तेजी से फैलकर विकराल हो गयी ।लेकिन चालक ने समय रहते केबिन अलग कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। मुरैना-बानमौर से फायरब्रिगेड बुलाकर आग पर लगभग 2 घंटे बाद काबू पाया गया।
जड़ेरूआ इंडस्ट्रियल एरिया में कई फैक्ट्रियां पुराने टायरों से तेल निकालने का काम करती है, इन्हीं में से एक अंजली केमीकल फैक्ट्री के लिये कंटेनर क्रमांक आरजे09जीबी 4963 गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से टायर स्क्रैप लेकर आया था। चालक मुकेश और हेल्पर छोटू सुरक्षित है। स्क्रैप टायर होने की वजह से आग बुझाने के बाद भी बार-बार सुलग रही थी। मुरैना-बानमौर से पहुंची 2 फायरब्रिगेड को 2-2 बार रिफिल करना पड़ा, तब जाकर आग पूरी तरह से कंट्रोल में आयी।
3 तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम…



ड्राइवर बोला- बिजली के तार से टकराकर लगी आग
कंटेनर चालक मुकेश कुमार के अनुसार वह तीन दिन पहले गुजरात के मुद्रा पोर्ट से टायर स्क्रब लेकर चला था। उसे यहां जड़ेरुआ की अंजली केमिकल में पहुंचना था। कंटेनर पीछे की तरफ एक बिजली तार से टकरा गया जिससे आग लग गई। नूराबाद थाना प्रभारी सौरभ पुरी ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। दोनों दमकलों की मदद से आग बुझाई गई और अब स्थिति सामान्य है। जड़ेरुआ इंडस्ट्रियल एरिया को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है, लेकिन यहां दमकल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। आग लगने की स्थिति में दमकल मुरैना या बानमौर से ही मंगानी पड़ती है, जिससे समय पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। इस एरिया में सबसे ज्यादा टायर स्क्रैप गलाने वाले प्लांट चलते हैं।

