LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ब्लॉस्ट के बाद UP में हाई अलर्ट, अयोध्या, मथुरा, काशी में पुलिस की पैनी नजर

नई दिल्ली. लालकिले के पास खडी एक कार में धमाका हो गया है, हादसे में 11 लोगों की मौत और 2 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। दिल्ली में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। अयोध्या, काशी, मथुरा जैसी संवेदनशील जगहों पर पुलिस को पूरी तरह से चौकन्ना रहने को कहा गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी है। संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।
सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जानकारी दी है कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों व सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है जबकि उत्तर प्रदेश के हर जिले की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश है। लखनऊ सहित संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच अभियान तेज कर दिए गए है।
लखनऊ की महिला को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया
जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर शहीन शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उनकी कार से एक 47 राइफल बरामइ हुई जो आतंकी गतिविधियों से जुडी बताई जा रही है। शाहीन लखनऊ के लालबाग इलाके की रहने वाली है और फरीदाबाद में चल रही एक आतंकी साजिश में पहले गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील की कथित सहयोगी व गर्लफ्रेंड थी।
धमाके के बाद रामपुर में मार्च करती पुलिस
शाहीन पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से संबंध होने के गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर एलआर कुमार ने बताया कि शाहीन के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *