दिल्ली बम विस्फोट में अभी तक 10 की मौत, 24 जख्मी, घटनास्थल पर एनआईए-एनएसजी पर मौजूद

नई दिल्ली. लाल किले के पास इकोवैन में जोरदार जबरदस्त धमाका 6-55 हुआ है।सोमवार की शाम करीब 6.55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गयी है। विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 24 लोग जख्मी होने की खबर है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में ले जाये गय है। मौत का आंकड़ा बढ़ी सकता है। यह विस्फोट हाई इंटेसिटी का था। एनआईए की टीम घटना पर भेजी जा रही है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 5-6 गांडि़यों के परखच्चे उड़ गये।
फोटोज में देखिए घटना…




