बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, जंगल में देर रात फायरिंग, सर्चिंग जारी
बालाघाट. बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कटेझिरिया के जंगल में हुई इस गोलीबारी के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

देर रात हुई फायरिंग
एएसपी आदर्शकांत शुक्ला के अनुसार, देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सर्चिंग टीम को पांच नक्सली दिखे। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को उतारकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

