तात्याटोपे यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, कुलगुरू के कक्ष के तोड़े कांच, कर्मचारी से हुई मारपीट
गुना. क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार का हंगामा कर दिया। ज्ञापन देने के लिये पहुंुचे परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने वाइंस चांसलर के केबिन में तोड़फोड़ कर दी और साथ ही कर्मचारी के साथ भी मारपीट की। कर्मचारी को शरीर में कई जगह चोटें आयी है। प्रदर्शन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्त्ता मंगलवार को यूनिवर्सिटी में ज्ञापन देने पहुंचे थे। गेट पर उन्होंने नारेबाजी की। वह कुलगुरू को बुलाने की जिद पर अड़े थे। लेकिन उस वक्त कुलगुरू परीक्षा नियंत्रण कक्ष में परीक्षा पेपर की स्क्रूटनी करा रहे थे।
कुलगुरू से मिलने से रोका तो की तोड़फोड़
गेट पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प हो गयी। इसके बाद परिषद के कार्यकर्त्ता अन्दर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। इस बीच कार्यकर्ता सभी को धक्का देते हुए अन्दर घुस गये। वह वाइस चांसलर के चैम्बर तक पहुंच गये। वहां मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चेम्बर के गेट का कांच तोड़ दिया। एक कर्मचारी से भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गयी। मारपीट में उसे कंधे, हाथ और गले समेत पीठ पर चोटें आयी है।
कुलगुरु ने दी ये सफाई
कुलगुरु डॉ किशन यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना प्रदर्शन था। उसमें उन्होंने अनियमितताओं के आरोप लगाए। मुझे नहीं लगता कि कोई अनियमितता यूनिवर्सिटी में अभी हुई है। हम तो यहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करना चाह रहे हैं। अभी यहां उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत दयनीय है। इसे सुधारने का प्रयास सब को मिलकर करना है। हां ये जरूर है कि अयोग्य लोगों को स्टाफ में भर्ती करने का दबाव आ रहा था, लेकिन मैने सभी दबावों को दरकिनार करते हुए योग्य लोगों की भर्ती की है। इसलिए ये प्रायोजित तरीके से प्रदर्शन कराया जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया
सूचना मिलने पर तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कैंट TI अनूप भार्गव सहित पुलिस बल मौके ओर पहुंच गया। उनकी मौजूदगी में कुलगुरु ने परिषद का ज्ञापन लिया। ज्ञापन में उन्होंने लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं की मांग की।  उन्होंने यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं के आरोप लगाए।

