Newsमप्र छत्तीसगढ़

रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के ऊपर चढी पैसेंजर ट्रेन से 6 यात्रियों की मौत दर्जनभर से ज्यादा घायल

10 की मौत की आशंका, इलेक्ट्रिक लाइन और सिग्नल सिस्टम को नुकसान, बिलासपुर-कटनी रेल लाइन ठप|छत्तीसगढ़,Chhattisgarh - Dainik Bhaskar

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर एक रेल दुर्घटना घटी। जब एक एमईएमयू पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया। यह रेल दुर्घटना बिलासपुर स्टेशन के पास शाम लगभग 4 बजे हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रेल दुध्रटना में 6 यात्रियों की मौत हो गयी है। जबकि 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है (Photo- ITG)
दक्षिण पूर्व मध्यरेलवे (एसईसीआर) के अनुसार रेल दुर्घटना में तत्काल बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। रेलवे ने कहा है कि घटना की वजहों की जांच के लिये एक टीम गठित की गयी है। तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर मौजूद है। स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ समय के लिये प्रभावित हुआ है। लेकिन स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी है।

टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है. फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *