LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बिजली कंपनी के आदेश पर मचा हडकंप, किसानों को ज्यादा बिजली दी तो कटेगा वेतन

भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देशों की सरासर अव्हेलना करते हुए कंपनी ने किसानों को ज्यादा बिजली देने पर कर्मचारियों, अधिकारियों के वेतन काटने की चेतावनी दे दी है। मध्य प्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस संबंध में बाकायदा पत्र जारी किया। बिजली कंपनी के इस आदेश से प्रदेशभर में हडकंप मच गया। जहां किसान चिंतित हो रहे है वहीं कंपनी अधिकारियों, कर्मचारियों की भी बेचैनी बढ गई है। इधर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाधान योजना के शुभारंभ अवसर पर किसानों को बिजली के लिए पूर्णत आश्वस्त रहने का भरोसा दिलाया था, उन्होंने साफ कहा था कि किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली रोजाना मिलना चाहिए। बिजली कंपनी ने सीएम के फरमान की ही धज्जियां उडा दी। कंपनी ने किसानों को ज्यादा बिजली देने पर वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर एके जैन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसानों को एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली देने पर ऑपरेटर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक का वेतन कटेगा। भोपाल, ग्वालियर , सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया जिलों में यह आदेश भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *