निर्माण कार्य शुरू-एक हजार बिस्तार अस्पताल को जेएएच परिसर को जोड़ने के लिये अंडरपास 10 माह में बनकर होगा तैयार
ग्वालियर. एक हजार बिस्तर के नये अस्पातल और जेएएच परिसर को आपस में जोड़ने के लिये अंडरपास के निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। आमखो-कस्तूरबा चौक रोड की एक तरफ की सड़क का आवागमन को बिना किसी प्लान के एमपीआरडीसी और यातायात पुलिस के साथ मिलकर ठेकेदार की कम्पनी ने बंद कर दिया है। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात जाम एवं दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आमखो से लेकर कस्तूरबा चौकी की तरफ जाने वाली साइड़ को क्रश बैरियर रेलिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है। निर्माण कार्य आगे बढ़ने के साथ ही दूसरी साइड की रोड़ को भी बन्द किये जाने की प्लानिंग की है। इस अंडरपास को 10 माह में बनाने का प्लान है और सड़क क्षेत्र में इसका काम पूरा होने तक इसकी सड़क पर यातायात को बन्द रखा जायेगा।
अनुमति और डिजायन को लेकर है विवाद
किसी प्रोजेक्ट का निर्माण से पूर्व T&CP की अनुमति जरूरी होती है। लेकिन इस प्रोजेक्ट में MPRDC  के अधिकारियों ने इसके लिये कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई है। क्योंकि टीएंडसीपी से अण्डरपास में दुकानें बनाने के लिये अनुमति नहीं मिलती है। ऐसा इसलिये क्योंकि अंडरपास में दुकानें बनाये जाने का प्रावधान नहीं है। अनुमति व डिजायन के विवाद चलते 21 को घोषणा के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया था।

