Newsमप्र छत्तीसगढ़

नकली नोटों के गढ़ पर खंडवा और मन्दसौर पुलिस की बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश, कारखाना ध्वस्त

सतर्कता, सटीक सूचना और तकनीकी विश्लेषण से नकली नोट नेटवर्क पर कसा शिकंजा
भोपाल, – पुलिस ने नकली नोटों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोहों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मन्दसौर और खंडवा पुलिस की 2 अलग-अलग कार्यवाहियों में लाखों रुपये के नकली नोट, निर्माण उपकरण एवं सामग्री जब्त की गई है। इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट हुआ है कि मध्यप्रदेश पुलिस की त्वरित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ कार्यप्रणाली से संगठित आर्थिक अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
नकली नोट कारखाना ध्वस्त
27 अक्टूबर को निरीक्षक शिवान्शु मालवीय, थाना प्रभारी वायडीनगर उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय, चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं उनि विनय बुंदेला की टीम ने आरोपीगण निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर एवं दीपक गर्ग के कब्जे से ₹38,000 के जाली नोट बरामद किए। जांच के दौरान सायबर सेल मन्दसौर की तकनीकी सहायता से पुलिस ने अंबाला (हरियाणा) से आरोपी सन्दीपसिंह बसैती एवं प्रिन्स अहलावद को गिरफ्तार किया, जिनसे ₹6,000 के नकली नोट मिले। आगे की कड़ियाँ जोड़ते हुए पुलिस ने पंजाब के सनौर (जिला पटियाला) में छापा मारकर गिरोह के सरगना गुरजीतसिंह उर्फ गुरिन्दरजितसिंह (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर पर संचालित कारखाने से ₹3,66,000 के जाली नोट, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, चमकीली पन्नी, कटर एवं अन्य सामग्री (मूल्य ₹1,00,000) जब्त की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फोटोशॉप के माध्यम से नोटों की डिजाइन स्कैन कर प्रिंट निकालता था और उन पर चमकीली पन्नी चिपकाकर नकली नोट तैयार करता था। वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा एवं पंजाब में नकली नोटों की सप्लाई करता था। आरोपी ने नकली नोट छापने की विधि यूट्यूब से सीखी थी तथा पूर्व में भी हरियाणा एवं राजस्थान में इसी अपराध में गिरफ्तार हो चुका है। अब तक इस प्रकरण में कुल ₹18 लाख का मशरूका जप्त किया गया है।
पुलिस ने ₹19.78 लाख के नकली नोट बरामद
खंडवा जिले की थाना जावर पुलिस ने नकली नोटों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए ग्राम पेठिया स्थित एक कमरे में दबिश देकर ₹19 लाख 78 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं।महाराष्ट्र पुलिस से मिली सूचना के आधार पर आरोपी जुबेर अंसारी के कमरे पर छापा मारा गया। तलाशी में ₹500 के नोटों में ₹19,78,000 मूल्य के नकली नोट, दो मोबाइल, दो ड्रायर मशीन, पेपर कटर और दो कैंची बरामद की गईं। जांच में पाया गया कि नोटों का कागज, प्रिंट और सुरक्षा धागा वास्तविक नोटों से भिन्न हैं। इस पर थाना जावर में बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
आरोपी जुबेर अंसारी पूर्व में भी नकली नोटों से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। हाल ही में मालेगांव (जिला नासिक, महाराष्ट्र) में 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ आरोपी जुबेर और उसके साथी नाजिर अकरम अंसारी को पकड़ा गया था। वर्तमान में दोनों आरोपी महाराष्ट्र पुलिस की अभिरक्षा में हैं। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लूट, धोखाधड़ी और नकली नोटों से संबंधित कई प्रकरण दर्ज हैं। मामले की गहराई से जांच हेतु पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जो इस नेटवर्क के अंतर्राज्यीय कनेक्शन की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *