LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

वेतन विवाद से ठप हुई इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानें, इंजीनियरों ने काम बंद किया

नई दिल्ली. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अचानक ब्रे लग गया। वेतन बढाने की मांग को लेकर इंजीनियरों ने देर रात से कामकाज रोक दिया जिससे एयरलाइन की कई अंतरराष्ट्रीय उडानें रद्द करनी पडीं। यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड रहा है जिनमें बडी संख्या उमराह जाने वालों की है।
टेकऑफ से पहले ही रूक गई उडानें
इंजीनियरों ने विमानों की टेक्निकल क्लियरेंस देने से मना कर दिया। पाकिस्तान के रिपोर्ट के अनुसार लाहौर से मदीना, इस्लामाबाद से जेद्दा और कराची से जाने वाली फ्लाइट्स तक ठप पड गई। एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात 8 बजे के बाद से पीआईए की कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट उडान नहीं भर सकी।
8 साल से नहीं बढ़ी सैलरी
सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान का कहना है कि पिछले 8 साल से सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हुई। कई महीनों तक इंजीनियर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया, लेकिन पीआईए प्रबंधन ने बातचीत की कोई पहल नहीं की।
प्रबंधन ने हड़ताल बताई गैरकानूनी
सीईओ ने हड़ताल को अवैध करार देते हुए कहा कि एयरलाइन पर पाकिस्तान आवश्यक सेवा अधिनियम, 1952 लागू है, जिसके तहत हड़ताल की अनुमति नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीआईए प्रवक्ता का कहना है कि इस विरोध के पीछे असली मकसद एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया को रोकना है। बताया जा रहा है कि दूसरी एयरलाइन से इंजनियरिंग सहायता लेकर जल्द ही विमानों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *