ग्वालियर में गैंगवार में हवलदार का बेटा समेत दो घायल, 15 मिनट में चली 35 गोलियां
ग्वालियर. शहर में आधी रात को गैंगवॉर हुआ, वर्चस्व की लडाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाश रिंकू कमरिया गैंग ने ताबडतोड फायरिंग की। बदमाशों ने दोस्त को छोडकर लौट रहे कार सवार दो दोस्तों पर 15 मिनट में 35 से ज्यादा गोलियां चलाईं। इस हमले में एक हवलदार का बेटा समेत दो लोग घायल हुए है। एक को पैर में तीन और दूसरे को एक गोली लगी है। घटना घासमंडी, कोटेश्वर रोड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुई। वारदात के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड में नहीं आए है।

क्या है पूरा मामला
शहर के शिवनगर घोसीपुरा जनकगंज निवासी विजय सिंह गौड के पिता मध्य प्रदेश पुलिस में हवलदार है। रविवार रात, विजय के दोस्त बल्लू सरदार और हाकिम सिंह बघेल पाटनकर के साथ कार में घासमंडी छोडने आए थे। लौटते समय कोटेश्वर रोड पर बदमाश रिंकू कमरिया, अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया, कालू कमरिया और रमेश कमरिया ने उन्हें घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की। करीब 15 मिनट में 35 गोलियां चलाई गई जिसमें विजय गौड को तीन और हाकिम को एक गोली लगी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश
घायल विजय ने बताया कि यह हमला रिंकू कमरिया से पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ। कई बार वसूली के बावजूद रिंकू पैसा नहीं लौटा रहा था और धमकी दे रहा था कि पैसा मांगने पर गोली मार देगा। रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश है और उस पर फायरिंग, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की है, जिसमें दो युवक पैर में घायल हुए हैं। उनके बयान लिए जा रहे हैं। हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

