सड़कों पर हुए गड्डों से कमर दर्द, स्लिप डिस्क और रीढ़ हड्डी के दर्द बढ़ रहे हैं मरीज
ग्वालियर. शहर ने महानगर का रूप तो धारण कर लिया है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ठेंगा है। सड़कों में चारों ओर गड्डे ही गड्डें ही दिखाई दे रहे हैं जिससे वाहन चालकों की कमर और रीढ़ की हड्डी दिनों दिन दर्द बढ़ रहा है यह चिंताजनक है। वहीं, दूसरी ओर टैक्सपेयर्स के पैसों की स्वर्ण रेखा नदी से लेकर प्रेम मोटर्स होते हुए नयी पाइप लाइन डाली गयी है। जिसमें 20 करोड़ रूपये खर्च आया है। शहर में डॉक्टरों की राय के अनुसार कमर और रीढ़ की हड्डी के दर्द और स्लिप डिस्क, रीढ़ की नसों पर दबाव और मरीज तेजी से बढ़ रहे है। शहर के मुख्य मार्गो, कॉलोनियों और बाजार क्षेत्रों में कई जगह सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है। वर्षा के कुछ दिनों बाद बने गड्डों को समय पर नहीं भरा गया है। जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक हर दिन झटके झेलने के लिये विवश है।
विशेषज्ञों की राय
ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों का कहना है कि लगातार झटकों से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जिससे नसों में खिंचाव और कमर में सूजन हो जाती है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और संभव हो तो लंबे समय तक खराब सड़कों पर वाहन चलाने से बचें।
नागरिकों में बढ़ी चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। रोजाना ऑफिस या स्कूल जाने वाले लोगों को लगातार दर्द की समस्या हो रही है।

