Newsमप्र छत्तीसगढ़

कोई नहीं देख रहा सड़कों के गड्डे, अच्छी सड़क को खोदकर नई सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ

 

ग्वालियर. शहर की टूटी सड़कें और सड़कों में गड्डे नगर निगम को दिखाई नहीं हैं बल्कि साफ-सुथरी सड़कों खोद कर पुनः सड़क निर्माण किया जा रहा है। सोमवार की सुबह ऐसा ही नजारा कलेक्ट्रेट के पीछे दिखाई दिया है। इस सब से जिला प्रशासन के अधिकारी बेखबर है। कलेक्ट्रेट से लेकर हाइवे तक अच्छी सड़क को खोदकर नयी सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
स्थानीय नागरिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया है कि मैं हॉस्पिटल जाने के लिये यहां से निकल रहा था तो मैंने देखा कि अच्छी सड़क को खोदकर नई सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ दिया गया है।शहर में विकास कार्यों के नाम पर एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शहर की कई जगहों पर पहले से बनी अच्छी सड़कों को तोड़कर नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।

लोगों ने कहा— बेवजह खर्च और परेशानी
निवासियों का कहना है कि जिस सड़क पर कोई गड्ढा या खराबी नहीं थी, उसे बिना वजह खोद दिया गया है। इससे न केवल यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि धूल और मलबे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने सवाल उठाया कि जब सड़क ठीक थी तो फिर नई सड़क की ज़रूरत क्यों पड़ी?
प्रशासन की सफाई
वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह काम “शहर सौंदर्यीकरण” और “नई योजना” के तहत किया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि नई सड़क अधिक टिकाऊ और जलनिकासी प्रणाली से युक्त होगी।
जनता की मांग – पुरानी सड़कें बचाई जाएं
नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो सड़कें अच्छी स्थिति में हैं, उन्हें अनावश्यक रूप से न तोड़ा जाए और विकास कार्यों की प्राथमिकता उन इलाकों को दी जाए जहाँ सड़कें सचमुच जर्जर हैं।
गड्डों से कमर दर्द, स्लिप डिस्क के दर्द बढ़ रहे हैं मरीज
शहर ने महानगर का रूप तो धारण कर लिया है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ठेंगा है। सड़कों में चारों ओर गड्डे ही गड्डें ही दिखाई दे रहे हैं जिससे वाहन चालकों की कमर और रीढ़ की हड्डी दिनों दिन दर्द बढ़ रहा है यह चिंताजनक है। वहीं, दूसरी ओर टैक्सपेयर्स के पैसों की स्वर्ण रेखा नदी से लेकर प्रेम मोटर्स होते हुए नयी पाइप लाइन डाली गयी है। जिसमें 20 करोड़ रूपये खर्च आया है। शहर में डॉक्टरों की राय के अनुसार कमर और रीढ़ की हड्डी के दर्द और स्लिप डिस्क, रीढ़ की नसों पर दबाव और मरीज तेजी से बढ़ रहे है। शहर के मुख्य मार्गो, कॉलोनियों और बाजार क्षेत्रों में कई जगह सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है। वर्षा के कुछ दिनों बाद बने गड्डों को समय पर नहीं भरा गया है। जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक हर दिन झटके झेलने के लिये विवश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *