Newsमप्र छत्तीसगढ़

जलती बस से भागकर जान बचाई संवारियों ने, एक की मौत, बाइक से टक्कर के बाद लगी थी आग

टक्कर के बाद वहां मौजूद लोग दौड़े। बाइक सवार की मौके की मौत हो गई।

दतिया. झांसी -ग्वालियर हाईवे पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। झांसी की तरफ से आ रही सवारी बस और मोटरसाईकिल की जोरदार टक्कर के बाद बाइक में आग लग गयी, जो देखते ही देखते बस तक फैल गयी। दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। बस में सवार यात्रियों ने दौडकर किसी तरह से अपनी जान बचाई है।
सड़क दुर्घटना करीब शाम 6 बजे हड़ा पहाड इलाके में पंचकवि की टोरिया मोड़ के पास हुआ है। टक्कर के तत्काल बाद मोटरसाईकिल आग की लपटों के बीच धिर गयी। बस के अगले हिस्से में भी आग फैलने लगी। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गयी है।

बाइक सवार महिला हादसे के बाद सड़क पर तड़पती रही। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
कई किमी लम्बा जाम लगा हाइवे पर
आग लगते ही हाईवे पर दोनों और गाडि़यों की लम्बी कतार लग गयी। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर घटनास्थल से गायब हो गये। खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। फायरब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन तब तक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। बस में सवार यात्री कूंदकर या दौड़कर बाहर निकले।
बस मालिक और ड्राइवर की तलाश
पुलिस ने बस नंबर के आधार पर बस मालिक और चालक की खोज शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार हादसे की वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की पहचान हुई, महिला अस्पताल में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल ने बताया कि टक्कर बहुत तेज थी। बाइक के परखच्चे उड़ गए। तुरंत आग लगी और बस में भी फैल गई। लोग चिल्लाते हुए बाहर भागे।” हादसे में दतिया के रहने वाले जगदीश यादव की मौत हो गई। मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। महिला की पहचान ममता पति रजनीश दुबे के रूप में हुई।
बस में सवार यात्री सुरक्षित-एसडीओपी
दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि हालांकि बस में बैठी सवारियों के किसी भी प्रकार के घायलों की सूचना नहीं है। एक की मौत हो गई है। वहीं एक महिला गम्भीर है। हाइवे पर पुलिस बल मौजूद है। बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *