पुलिस बच्चे को तलाशने के लिये जुटी, ड्रोन से भी तलाशा जा रहा है

ग्वालियर. शहर के मुरार थाना इलाके में भुल्लनपुरा में 3 वर्षीय बालक का अपहरण हो गया है। उसका अपनी मां के साथ मायके में रहना बताया गया है। बच्चा खेलते वक्त गायब नहीं हुआ बल्कि घर या गांव में कहीं भी नहीं मिला है। इस बच्चे की मां ने ससुराल पक्ष और पति पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

इसकी सूचना जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर आईजी अरबिंद सक्सैना, डीआईजी अमित सांघी, एएसपी विदिता डागर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया और बच्चे के परिजनों से बात की। पुलिस की टीम बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है। इसके लिये पुलिस तलाशी अभियान के बीच में ड्रोन का उपयोग बच्चें को ढूढने का भी प्रयास किया है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
नजदीकियों पर भी संदेह, छोटू पर नजर रख रही पुलिस बच्चे के अपहरण में पुलिस की नजर बच्चे की मां व परिवार के नजदीकियों पर भी है। पता चला है कि अपहृत बच्चे की मां का परिचित छोटू उर्फ हरीश प्रजापति दो दिन से मोहनपुर के पास मंडरा रहा था। उसकी यहां मौजूदगी की वजह अपहृत की मां और परिजन भी बता रहे हैं। इसलिए छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि छोटू सामने तो आया है लेकिन उसके फोन की मैसेज और कॉल हिस्ट्री खाली है। छोटू उसे डिलीट करने की वजह नहीं बता रहा है।
जंगल, पहाड़ और पानी से भरे ताल-तलैया, ड्रोन से भी सर्चिंग सपना पाल मोहनपुर में जिस जगह रहती है। उसके सामने ही जंगल है, ऊंचा पहाड़ियां हैं और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि गांव में जो गड्ढे हैं, वह बारिश के कारण तलैया बने हुए हैं। इसलिए पुलिस हर एंगल से बालक की तलाश में जुटी है। तालाबों में झांका जा रहा है, गड्ढे देखे जा रहे हैं और जंगल क्षेत्र का चप्पा-चप्पा पुलिस ने 48 घंटों में छाना है। ड्रोन कैमरा से भी जंगल में नजर रखी जा रही है। डॉग स्क्वॉड भी लगातार सर्चिंग कर रहा है।
नजदीकियों पर भी संदेह, छोटू पर नजर रख रही
पुलिस बच्चे के अपहरण में पुलिस की नजर बच्चे की मां व परिवार के नजदीकियों पर भी है। पता चला है कि अपहृत बच्चे की मां का परिचित छोटू उर्फ हरीश प्रजापति दो दिन से मोहनपुर के पास मंडरा रहा था। उसकी यहां मौजूदगी की वजह अपहृत की मां और परिजन भी बता रहे हैं। इसलिए छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि छोटू सामने तो आया है लेकिन उसके फोन की मैसेज और कॉल हिस्ट्री खाली है। छोटू उसे डिलीट करने की वजह नहीं बता रहा है।
जंगल, पहाड़ और पानी से भरे ताल-तलैया, ड्रोन से भी सर्चिंग सपना पाल मोहनपुर में जिस जगह रहती है। उसके सामने ही जंगल है, ऊंचा पहाड़ियां हैं और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि गांव में जो गड्ढे हैं, वह बारिश के कारण तलैया बने हुए हैं। इसलिए पुलिस हर एंगल से बालक की तलाश में जुटी है। तालाबों में झांका जा रहा है, गड्ढे देखे जा रहे हैं और जंगल क्षेत्र का चप्पा-चप्पा पुलिस ने 48 घंटों में छाना है। ड्रोन कैमरा से भी जंगल में नजर रखी जा रही है। डॉग स्क्वॉड भी लगातार सर्चिंग कर रहा है।
पुलिस टीम जुटी, जल्दी सफलता मिलेगी
ण्एएसपी विदिता डागर ने बताया है कि पति -पत्नी के बीच विवाद है। इसके अलावा 7-8 टीमें लगी हुई है। हर एंगल पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। बच्चे की मां ने जिन पर शक जताया है। उसे ध्यान में रखकर पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज पर भी पुलिस की टीम रूट बनाने में लगी है।
विदिता डॉगौर, एसएसपी, ग्वालियर

