Newsमप्र छत्तीसगढ़

इंदौर पुलिस एवं हरियाणा सायबर क्राइम की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

इंदौर – थाना एरोड्रम पुलिस और सायबर थाना जींद (हरियाणा) की संयुक्त टीम ने एक फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में 90 मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप और 1,40,300 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। टीम ने मौके से 4 आरोपी रितु पिता हरीशचन्द्र नामदेव, प्रमीला रोकड़े पत्नी सुरज धार्मिक, प्रिया पत्नी छत्रपति रोकड़े तथा सुरज पिता भगवानदास धार्मिक को गिरफ्तार किया है, जो Bharat Wedding & Community Matrimonial नाम से फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। इंदौर व हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है।
थाना सायबर क्राइम जींद (हरियाणा) के पीएसआई संदीप कुमार थाना एरोड्रम इंदौर पहुँचे और बताया कि उनके थाना क्षेत्र के अपराध में वांछित आरोपी इंदौर में छिपे होने की संभावना है। इस सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मकान क्रमांक 302, आरती अपार्टमेंट, कालानी नगर, थाना एरोड्रम क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर जांच में पाया गया कि यहां Bharat Wedding & Community Matrimonial के नाम पर एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। आरोपी व्यक्तियों द्वारा देशभर के लोगों को विवाह संबंधी प्रस्तावों के नाम पर ठगी करने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपियों से 37 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 53 कीपैड मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप, ₹ 1,40,300/- नगद, Bharat Wedding & Community Matrimonial के नाम से रसीद बुक्स, संदिग्ध बैंक चेक बुक्स, 30 रजिस्टर, 04 QR कोड तथा अन्य ठगी से संबंधित दस्तावेज जब्‍त किए हैं।
पुलिस द्वारा सभी जब्त उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि देशभर में कितने लोगों से ठगी की गई है और अपराध का नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *