अपहृत बालक की सूचना देने वाले को मिलेगा 30 हजार का इनाम

ग्वालियर – मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपहृत किए गए बालक की सूचना देने वाले के लिए पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना ने इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी है। पहले अपहरणकर्ता की सूचना देने वाले को 10000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की गई थी।
मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालक का अपहरण हो गया था। पुलिस ने 2 नवंबर को प्रकरण क्रमांक 489/25 धारा 137 (2) के तहत दर्ज किया है। अभी तक बालक का सुराग नहीं मिला है, सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।

