LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कई सरकारी बैंकों के मर्जर की हो रही तैयारी, कुछ का होगा निजीकरण

नई दिल्ली. सरकारी बैंकों शेयरों में आज बडी तेजी देखी जा रही है। दरअसल दो बडे बैंकों के मर्जर की तैयारी हो रही है। यह खबर आते ही पीएसयू बैंकों के शेयर उछल गए। बैंक ऑफ बडौदा का शेयर सोमवार दोपहर 5.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 293 रुपये पर ट्रेड करा दिखा। इसके अलावा केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में भी तेजी देखने को मिली।
सरकारी बैंकों के मर्जर की तैयारी
ऐसी खबर है कि सरकार कुछ सरकारी बैंकों के मर्जर की तैयारी कर रही है और छोटे बैंकों का निजीकरण करना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार मुंबई बेस्ड यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया के मर्जर की रणनीति पर काम कर रही है। यह कदम सरकार के हालिया बैंकिंग सुधार प्रयासो का हिस्सा है। यदि यह मर्जर सफल रहता है तो विलय से बना बैंक देश का दूसरा सबसे बडा सरकारी बैंक होगा। देश का सबसे बडा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है।
कुछ बैंकों का निजीकरण भी
वित्त मंत्रालय चेन्नई बेस्ड इंडियन ओवरसीज बैंक और इंडियन बैंक के विलय की संभावना की भी जांच कर रहा है। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जिनकी संपत्ति अन्य प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में कम है, को भविष्य में निजीकरण के लिए विचाराधीन रखा गया है।
इन बैंकों में हो सकता है विलय
रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े बैंकों के साथ मिलाया जा सकता है। साल 2017 से 2020 के बीच सरकार ने 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मिलाकर 4 बड़े बैंक बनाए थे, जिससे सरकारी बैंकों की संख्या 2017 में 27 से घटकर 12 रह गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *