ग्वालियर में एंटीबायोटिक दवा एजीथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन सिरप में कीड़े मिलने का मामला सामने आया
ग्वालियर. ग्वालियर में बच्चों को दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा एजीथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन सिरप में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद ड्रग विभाग ने तत्काल सिरप के बांटने पर रोक लगा दी है। सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजे हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में इस दवा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। ये एंटीबायोटिक पूरे प्रदेश में सप्लाई की जाती है।

महिला ने सिरप खोला तो काले रंग के कीड़े दिखाई दिए
यह मामला जिला अस्पताल मुरार के अधीन प्रसूति गृह अस्पताल का है। मंगलवार को ओपीडी में बच्चे को दिखाने आई एक महिला को डॉक्टर ने एजिथ्रोमाइसिन सिरप दवा वितरण केंद्र से दिलवाया था। जब महिला ने सिरप खोला, तो उसमें काले रंग के कीड़े जैसे तत्व दिखाई दिए। महिला ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा को दी, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू की गई।

वितरण केंद्रों पर भेजी गई दवाइयां वापस मंगा रहे
ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम ने अस्पताल के दवा स्टोर से एजिथ्रोमाइसिन सिरप के सैंपल लिए। ड्रग विभाग ने वितरण केंद्रों पर भेजी गई इस बैच की खेप को वापस मंगाया है। विभाग ने एहतियात के तौर पर अन्य दवाओं के भी सैंपल जांच के लिए लिए हैं।
सिरप की खेप भोपाल स्थित सरकारी स्टोर से सप्लाई की
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संबंधित सिरप की खेप भोपाल स्थित सरकारी स्टोर से सप्लाई की गई थी। ड्रग विभाग अब बैच नंबर के आधार पर यह पता लगा रहा है कि यह दवा अन्य जिलों में भी तो नहीं पहुंची।

