Newsमप्र छत्तीसगढ़

सिटीसेंटर में इतनी पुलिस तो सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, अम्बेडकर प्रतिमा विवाद पर निगरानी के लिये 4 हजार पुलिस तैनात

ग्वालियर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच शहर में अलर्ट मोड पर है। पुलिस की रणनीति के आगे भड़काऊ पोस्ट डालने और शहर में आतंक फैलाने वालों के मंसूबे धरे के धरे रह गये और जहां एडवोकेट अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन वहीं पटेलनगर पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। अभी तक माहौल पूरी तरह से शांत है। लोग अपनी दुकानें खोल चुके हैं। प्रतिदिन की तरह गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर आज स्कूल औरे आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द रखे गये है। शहर में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। अलग-अलग इलाकों में निगरानी रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखने रखने के लिये आईटी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी एक्टिव है। इसके अलावा, शिवपुरी में भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस तैनात है।

मंगलवार की देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक-एक एफआईआर दर्ज की है। लेकिन यह नहीं बताया गया है कि नाम किन-किन के हैं। हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट वायरल जरूर हुई है। लेकिन माहौल बिगड़ने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है।

सड़कों पर हथियार लेकर घूमना प्रतिबंधित, दो दिन में पांच पकड़े

एसएसपी ग्वालियर ने पूरी पुलिस सड़कों पर उतार दी है और हर वाहन की जांच की जा रही है, जिससे बाहरी लोग शहर का माहौल ना बिगाड़ने पाए। इसके साथ ही हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने दो युवकों को एक कार में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था।
इसी क्रम में मंगलवार को थाटीपुर थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान, एसआई हितेश शर्मा ने विवेकानंद चौराहा पर वाहन चेकिंग में एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियो को चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति राइफल व 3 जिंदा राउंड के साथ बैठा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम भंवर सिंह राजावत पुत्र रामविहारी राजावत निवासी शिवनगर कुम्हरपुरा थाटीपुर बताया। उससे दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि उक्त राइफल उसके नाम पर है और उसके पास हथियार ले जाने की अनुमति ना होने पर राइफल जब्त कर मामला दर्ज किया है
24 घंटे सोशल मीडिया पर रख रहे नजर
पुलिस की साइबर सेल, आईटी सेल, क्राइम ब्रांच के अलावा तेजतर्रार 100 से ज्यादा जवान व अफसर की टीम द्वारा सभी सोशल साइट पर निगरानी की जा रही है और जो भी इस तरह की अनर्गल पोस्ट कर रहे है, उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।यह टीम लगातार मोबाइल, कंप्यूटर की स्क्रीन पर वायरल वीडियो, पाेस्ट को देख रहे हैं। कई यूजर्स तो ऐसे मिले हैं जिन्होंने भड़काऊ पोस्ट अपलोड कर दिया, लेकिन किसी और के कहने पर। जब उनको इसे हटाने के लिए कहा गया तो वह उसे हटा भी नहीं पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *