खनिज का अवैध परिवहन करने पर दो वाहन जब्त
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में निरंतर जाँच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी ने दल के साथ मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खनिज का परिवहन करने वाले वाहन डम्फर क्रमांक-एमपी-07-जीए-4218 गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना बिलौआ एवं वाहन डम्फर क्रमांक-आरजे-34-जीए-3380 खनिज डस्ट का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर मय खनिज थाना सिरोल की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाया गया।
सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों एवं मशीन पर मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण निवारण नियम 2022 के तहत अर्थदण्ड की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।